कंप्यूटर संबंधी प्रारंभिक शब्द (Elementary Words Relating to Computer) 1. डेटा (Data) : यह अव्यवस्थित आंकड़ा या तथ्य है। यह प्रोसेस के पहले की अवस्था है। साधारणत: डेटा को दो भागों में विभाजित करते है-- (a) संख्यात्मक डेटा (Numerical Data) : इस तरह के डेटा में 0 से 9 तक के अंको का प्रयोग होता है; जैसे- कर्मचारियों का वेतन, परीक्षा में प्राप्त अंक, जनगणना,रौल नम्बर, अंकगणित संख्याएं आदि। (b) अल्फान्यूमेरिक डेटा (Alphanumeric Data) : इस तरह के डेटा में अंको, अक्षरो तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है; जैसे- पता (Address) आदि। 2. सूचना (Information) : यह अव्यवस्थित डेटा का प्रोसेस करने के बाद प्राप्त परिणाम है जो व्यवस्थित होता है।
Posts
Showing posts from August, 2017
- Get link
- X
- Other Apps
What is Computer ? कंप्यूटर क्या है ? अक्सर लोग सोचते हैं कि कंप्यूटर एक सर्वसक्तिमान सुपरमैन की तरह है, परन्तु ऐसा है यह केवल एक स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो तीव्र गति से कार्य करता है और कोई गलती नही करता है। इसकी क्षमता सीमित है। यह अंग्रेजी शब्द कंप्यूटर (Computer) से बना है जिसका अर्थ गणना करना है। हिंदी में इसे संगणक कहते है। इसका उपयोग बहुत सारे सूचनाओं को प्रोसेस (Process) करने तथा इकट्ठा करने के लिए होता है। कंप्यूटर एक यन्त्र है जो डेटा ग्रहण करता है व इसे सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार किसी परिणाम के लिए प्रोसेस (Process) करता है। कंप्यूटर को कृत्रिम बुद्धि की संज्ञा दी गई है। इसकी स्मरण शक्ति मनुष्य की तुलना में उच्च होती है।