कंप्यूटर संबंधी प्रारंभिक शब्द (Elementary Words Relating to Computer)



1. डेटा (Data) : यह अव्यवस्थित आंकड़ा या तथ्य है।
यह प्रोसेस के पहले की अवस्था है। साधारणत: डेटा को दो भागों में विभाजित करते है--
(a) संख्यात्मक डेटा (Numerical Data) :  इस तरह
के डेटा में 0 से 9 तक के अंको का प्रयोग होता है; जैसे- कर्मचारियों का वेतन, परीक्षा में प्राप्त अंक, जनगणना,रौल नम्बर, अंकगणित संख्याएं आदि।
(b) अल्फान्यूमेरिक डेटा (Alphanumeric Data) : इस तरह के
डेटा में अंको, अक्षरो तथा चिन्हों का प्रयोग किया जाता है; जैसे- पता (Address) आदि।
2. सूचना (Information) : यह अव्यवस्थित डेटा का प्रोसेस करने के बाद प्राप्त परिणाम है जो व्यवस्थित होता है।

Comments